Skip to main content

Featured post

विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर -1 Important Question Of Science

ऑपरेटिंग सिस्टम एवम उसके प्रकार

आइये जानते है ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कुछ जानकारी 
ऑपरेटिंग सिस्टम सभी resources को मैनेज करने का काम करती है. जैसे memory, processor, इनपुट और आउटपुट devices.
Examples Of Operating Systems:
Windows Vista, XP, 7, 8, 10, UNIX, Linux etc.

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार 

  • उपयोग के आधार पर 

Batch Processing ऑपरेटिंग system

ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमे सभी कार्यो को बैच के रूप में एकत्रित करके किया जाता है .
इसका उपयोग बिल प्रिंटिंग सांख्यिकी विश्लेष्ण आदि बनाने में किया जाता है .

Real Time Operating System

यह एक मल्टीटास्किंग सिस्टम है जिसमे एक सिस्टम का आउटपुट दुसरे सिस्टम के input की तरह किया जाता है .

Tme Sharing Operating System

इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक से अधिक उपयोग उपयोगकर्ताओ प्रोग्रामों को छोटे छोटे भागो को जिसे टाइम स्लाइस कहते है में बाँट दिया जाता है 

Single User Operating System

इसमें एक बार में एक ही यूजर कार्य कर सकता है

Multi User Operating System

सा ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक समय में एक से अधिक उपयोगकर्ताओ को कार्य करने की अनुमति देता है.

Multi Tasking Operating System

ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक समय में एक से अधिक कार्य करने में सक्षम हो .

  • उपलब्ध के आधार पर 

ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम 
ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में ऑपरेटिंग सिस्टम, सर्वर, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आदि कई प्रसिद्ध उदाहरण हैं। इन्हें इंटरनेट से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। 

 LINUX, Symbian, open BSD, Free BSD

कमर्शियल ऑपरेटिंग सिस्टम 

  • मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 
ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम जो मोबाइल फ़ोन  में उपयोग किये जाते है .
android, apple ios, backbarry ios , window os., symbion etc.

कुछ महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम 
  • यूनिक्स --मल्टीयूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम है .
  • लिनक्स --इसका प्रयोग सर्वर के लिए किया जाता है ,ओपन सोर्स है .
  • सोलारिस -- सिस्टम मैनेजमेंट तथा नेटवर्क के कार्यो के लिए किया जाता है;
  • बॉस -- यह भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम है .



Comments

loading...

Popular posts from this blog

कुछ प्रमुख उपाधियाँ एवं प्राप्तकर्ता

उपाधि,प्राप्तकर्ता एवं दाता उपाधि प्राप्तकर्ता दाता गुरुदेव महात्मा नेताजी सरदार   देशरत्न   /अजातसत्रु कायदे आजम देशनायक विवेकानंद राष्ट्रपिता राजा अर्ध नंगा फ़क़ीर       रविन्द्रनाथ टैगोर महात्मा गाँधी सुभाष चन्द्र बोस   बल्लभ भाई पटेल डॉ.राजेन्द्र प्रसाद मोहम्मद अली जिन्ना सुभास चन्द्र बोस स्वामी विवेकानंद महात्मा गाँधी राजा राममोहन राय महात्मा गाँधी महात्मा गाँधी रविंद्रनाथ टैगोर एडोल्फ हिटलर वारदोली की महिलाओ महात्मा गाँधी महात्मा गाँधी रविन्द्र नाथ टैगोर महाराजा खेतड़ी सुभाष चन्द्र बोस अकबर द्वितीय विंस्टन चर्चिल

संधि एवं संधि के भेद

संधि दो ध्वनियों (वर्णों) के परस्पर मेल को सन्धि कहते हैं। अर्थात् जब दो शब्द मिलते हैं तो प्रथम शब्द की अन्तिम ध्वनि (वर्ण)तथा मिलने वाले शब्द की प्रथम ध्वनि के मेल से जो विकार होता है उसे स न्धि कहते हैं। संधि के प्रकार 1) स्वर संधि 2) व्यंजन संधि 3) विसर्ग संधि  स्वर संधि  - स्वर के साथ स्वर के मेल को स्वर संधि कहते हैं . जैसे - विद्या + अर्थी = विद्यार्थी , सूर्य + उदय = सूर्योदय , मुनि + इंद्र = मुनीन्द्र , कवि + ईश्वर = कवीश्वर , महा + ईश = महेश . स्वर संधि के भेद स्वर संधि के पाँच भेद हैं :- 1. दीर्घ संधि 2. गुण संधि 3. वृद्धि स्वर संधि  4. यण स्वर संधि 5. अयादी स्वर संधि   .दीर्घ संधि–  जब दो समान स्वर या सवर्ण मिल जाते हैँ, चाहे वे ह्रस्व होँ या दीर्घ, या एक ह्रस्व हो और दूसरा दीर्घ, तो उनके स्थान पर एक दीर्घ स्वर हो जाता है, इसी को सवर्ण दीर्घ स्वर संधि कहते हैँ। जैसे– अ/आ+अ/आ = आ दैत्य+अरि = दैत्यारि राम+अवतार = रामावतार देह+अंत = देहांत धर्म+आत्मा = धर्मात्मा परम+आत्मा = परमात्मा कदा+अपि = कदापि आत्मा+ आनंद = आत्मानंद जन्म...

वायरस एवं एंटी वायरस

वायरस एवं एंटी वायरस  के बारे में कुछ जानकारी  ANTIVIRUS यह एक यूटिलिटी सॉफ्टवेयर है जो की कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है अथवा वायरस से बचाता है , यह एक सॉफ्टवेयर  है जो नुकसानदायक डाटा को स्कैन करके उससे बचाता है या हटा देता है . इसके द्वारा हम सिस्टम को स्कैन करके वायरस को हटा देता है . कुछ महत्वपूर्ण एंटी वायरस के नाम  NORTAN MCAFFE QUICKHEAL AVST NP-AV (NET PROTECTOR ) TREND MICRO AVG BIT DEFENDER PANDA ESET MALWARE PROGRAMME यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर को नुकसान पहुचाता है . जैसे - वायरस , वर्मास , ट्रोजन , स्पयवारे ,स्पम आदि . VIRUS यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है | यह एक तरह का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो स्वत : लोड हो जाता है | वायरस के कारन सिस्टम धीमी हो जाता है | ब्रेन नामक वायरस प्रथम बूथ सेक्टर वायरस है | वायरस के बारे में सर्वप्रथम जानकारी 1972 में डेविड मेराल्ड्स ने दिया था | यह कंप्यूटर के डाटा को नुकसान पहुचता है | इससे बचने के लिए एंटी वायरस आवश्यक है | वायरस फैलने के कारण  CD, डीवीडी, ईमेल , ने...