Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2017

Featured post

विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर -1 Important Question Of Science

वायरस एवं एंटी वायरस

वायरस एवं एंटी वायरस  के बारे में कुछ जानकारी  ANTIVIRUS यह एक यूटिलिटी सॉफ्टवेयर है जो की कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है अथवा वायरस से बचाता है , यह एक सॉफ्टवेयर  है जो नुकसानदायक डाटा को स्कैन करके उससे बचाता है या हटा देता है . इसके द्वारा हम सिस्टम को स्कैन करके वायरस को हटा देता है . कुछ महत्वपूर्ण एंटी वायरस के नाम  NORTAN MCAFFE QUICKHEAL AVST NP-AV (NET PROTECTOR ) TREND MICRO AVG BIT DEFENDER PANDA ESET MALWARE PROGRAMME यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर को नुकसान पहुचाता है . जैसे - वायरस , वर्मास , ट्रोजन , स्पयवारे ,स्पम आदि . VIRUS यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है | यह एक तरह का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो स्वत : लोड हो जाता है | वायरस के कारन सिस्टम धीमी हो जाता है | ब्रेन नामक वायरस प्रथम बूथ सेक्टर वायरस है | वायरस के बारे में सर्वप्रथम जानकारी 1972 में डेविड मेराल्ड्स ने दिया था | यह कंप्यूटर के डाटा को नुकसान पहुचता है | इससे बचने के लिए एंटी वायरस आवश्यक है | वायरस फैलने के कारण  CD, डीवीडी, ईमेल , नेटवर्क ,हार्ड डिस्क आदि .

ऑपरेटिंग सिस्टम एवम उसके प्रकार

आइये जानते है ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कुछ जानकारी   ऑपरेटिंग सिस्टम सभी resources को मैनेज करने का काम करती है. जैसे memory, processor, इनपुट और आउटपुट devices. Examples Of Operating Systems: Windows Vista, XP, 7, 8, 10, UNIX, Linux etc. ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार  उपयोग के आधार पर  Batch Processing ऑपरेटिंग system ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमे सभी कार्यो को बैच के रूप में एकत्रित करके किया जाता है . इसका उपयोग बिल प्रिंटिंग सांख्यिकी विश्लेष्ण आदि बनाने में किया जाता है . Real Time Operating System यह एक मल्टीटास्किंग सिस्टम है जिसमे एक सिस्टम का आउटपुट दुसरे सिस्टम के input की तरह किया जाता है . Tme Sharing  Operating System इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक से अधिक उपयोग उपयोगकर्ताओ प्रोग्रामों को छोटे छोटे भागो को जिसे टाइम स्लाइस कहते है में बाँट दिया जाता है  Single User Operating System इसमें एक बार में एक ही यूजर कार्य कर सकता है Multi User Operating System ऐ सा ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक समय में एक से अधिक उपयोगकर्ताओ को कार्य करने की अनुमति द

अभी तक के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथियों के नाम

अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयान इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं. उनका भारत आना कई मायनों में अहम माना जा रहा है क्योंकि कई बड़े समझौतों पर दस्तखत होने की भी उम्मीद है. इनमें से अहम है 75 बिलियन डॅालर का एनआईआईएफ (नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड). इस एमओयू पर सहमति अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त अरब अमीरात दौरे के वक्त ही हो गई थी, लेकिन अब तक इस पर दस्तखत नहीं हुए हैं. विदेश मंत्रालय में सेक्रेटरी ईआर अमर सिन्हा के मुताबिक इस पर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और निवेश कहां कैसे करना है इस समझौते में साफ हो जाएगा. वर्ष मुख्य अतिथि देश 2017 क्राउन प्रिंस, शेख मोहमद बिन ज़ायेद अल नाह्यान अबु धाबी 2016 राष्ट्रपति, फ्रांस्वा ओलांद फ्राँस 2015 राष्ट्रपति, बराक ओबामा यूएसए 2014 प्रधानमंत्री, शिंजों आबे जापान 2013 राजा, जिग्मे केसर नामग्याल वाँगचुक भूटान 2012 प्रधानमंत्री, यिंगलुक शिनवात्रा थाईलैंड 2011 राष्ट्रपति, सुसीलो बमबंग युद्धोयुनो इंडोनेशिया 2010 राष्ट्रपति, ली म्यूंग बक कोरिया गणराज्य 2009 राष्ट्रपति, नूरसुलतान

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं भाषाएँ

computer software (कंप्यूटर सॉफ्टवेर ) सॉफ्टवेयर - प्रोग्रामो के संमुच्चय को जो कंप्यूटर के विभिन्न कार्यो के लिए उत्तरदायी है . सॉफ्टवेयर के प्रकार सिस्टम सॉफ्टवेयर यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर  ऐसा सॉफ्टवेयर जिन्क्के द्वारा कंप्यूटर के आतंरिक एवं बाह्य कार्यो को नियंत्रित किया जाता है . जैसे -एम एस डॉस, विंडोज , यूनिक्स ,लाइनेक्स यूटिलिटी सॉफ्टवेयर  ऐसा सॉफ्टवेयर जिसके द्वारा कंप्यूटर का मेंटनेंस किया जाता है . जैसे - डिस्क कम्प्रेसन, antiviros एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर जिसको व्यक्ति के किसी विशेष कार्य के लिए बनाये जाते है . यह दो प्रकार का होता है सामान्य उद्देशीय (general purpose )- वर्ड प्रोसेसर ,प्रेजेंटेशन ,स्प्रेड सिट विशेष उद्देशीय ( special purpose)- रेलवे रिजर्वेशन , बिलिंग सिस्टम आदि . PROGRAMMING LANGUAGE(प्रोग्रामिंग भाषाएँ ) यह दो प्रकार के होते है . निम्न स्तरीय भाषाएँ उच्च स्तरीय भाषाएँ निम्न स्तरीय भाषाएँ  कंप्यूटर का वह भाषा जो कंप्यूटर के प्रारंभिक समय मे प्रयोग किया जाता है , मशी

समसामयिकी 20 जनवरी से 25 जनवरी तक

प्रो रेस्लिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे सीजन के रोमांचक फाइनल में पंजाब रॉयल्स टीम ने हरियाणा हैमर्स को 5-4 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। - See more at: http://www.jagran.com/news/sports-punjab-defeats-haryana-to-win-pwl-2-title-15403510.html#sthash.r1MoEgZV.dpuf टीम इंडिया ने 23वी बार 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया, जो वनडे का रिकॉर्ड है.भारत ने द. अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ डाला. 350+ का स्कोर- भारत : 23 बार , द. अफ्रीकी : 22, ऑस्ट्रेलिया: 16, न्यूजीलैंड: 12, इंग्लैंड: 9, श्रीलंका: 7, पाकिस्तान : 6, वेस्टइंडीज: 3, जिम्बाव्बे : 1 धोनी ने 203 छक्के लगाए, जो भारतीयों में सर्वाधिक है. 200+ छक्कों के क्लब में पांचवें क्रिकेटर हैं धोनी इंग्लैंड के खिलाफ डेढ़ सौ रन बनाने वाले युवराज पहले भारतीय हैं अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल पटेल को आज फीफा की अहम फाइनेंस कमिटी का सदस्य चुन लिया गया है। उनका कार्यकाल चार सालों का होगा। - See more at: http://www.jagran.com/news/sports-praful-patel-appointed-as-member-of-fifa-finance-committe

छत्तीसगढ़ समसामयिकी

                                                                                                             छग के प्रमुख मंत्री  मुख्य मंत्री                                             ---                                               रमन  सिंह *गृह ,जेल मंत्री                                       ---                                               रामसेवक पैंकरा *कृषि व जलसंसाधन                              ---                                               बृजमोहन सिंह *संस्कृति, पर्यटन,सहकारिता                  ---                                               दयालदास बघेल *परिवहन,लोकनिर्माण                            ---                                               राजेश मूणत *राजस्व व आपदा प्रबन्धन                     ---                                                प्रेम प्रकाश पांडेय *महिला व बाल विकास                          ---                                                रमाशिला साहू *पंचायत व ग्रामीण विकास                    ---                          

समसामयिकी 10 जनवरी से 17 जनवरी

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes – CBDT) द्वारा 8 जनवरी 2017 को जारी एक अधिसूचना के अनुसार देश के सभी बैंकों को अपने सभी खाताधारकों के स्थायी खाता नम्बर (permanent account number (PAN) अथवा PAN न उपलब्ध होने की स्थिति में फॉर्म न. 60 को 28 फरवरी 2017 तक हासिल करना होगा।   फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने 9 जनवरी 2017 को कल्याण कृष्णामूर्ति (Kalyan Krishnamurthy) को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की। वे अभी तक इस पद पर काबिज कम्पनी के सह-संस्थापक (co-founder) बिन्नी बंसल (Binny Bansal) का स्थान लेंगे। बिन्नी बंसल अब फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यकारी के रूप में नई जिम्मेदारी निभायेंगे। इण्डिया आईएनएक्स (India INX) भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज का नाम है। इसकी स्थापना गांधीनगर (गुजरात) के गिफ्ट सिटी (Gift City) में स्थापित किए गए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र में की गई है। यह बीएसई (BSE) के स्वामित्व वाला उपक्रम है तथा इसके द्वारा भारत सिंगापुर व हांग कांग में संचालित किए जा रहे इसी प्रकार के अंतर्राष्ट्

2016 के पुरस्कार विजेता

 नोबेल पुरस्कार  - 2016 रसायन (chemistry) के क्षेत्र में -  2016 का केमिस्ट्री का नोबेल तीन जानें-माने वैज्ञानिकों को दिया जा रहा है. ये सम्मान ज्यां पीएरे सौवाग , फ्रेजर स्टोडार्ट और  बर्नाड फेरिंगा को दिया जाने वाला है. इन तीनों वैज्ञानिकों को ये सम्मान ' Design and synthesis of molecular machines ' के लिए दिया जाएगा. भौतिकी ( physics) के क्षेत्र में - इस साल फिजिक्स में दिया जाने वाला नोबेल सम्मान डेविड थोलेस, डंकन हैलडेने और माइकल कोस्टरलिट्स को दिया जा रहा है. ये सम्मान पदार्थ की असामान्य अवस्था (संसिथिक ) की खोज के लिए . चिकित्सा (medicine ) के क्षेत्र में - 2016 का मेडिसिन में दिया जाने वाला नोबेल पुरस्कार जापान के योशीनोरी ओहसुमी को दिया जा रहा है. उन्हें ये सम्मान कोशिकीय तत्वों के संबंध में की गई खोज के लिया दिया जा रहा है. शांति (peace) के क्षेत्र में - कोलंबिया के राष्ट्रपति हुआन मानुएल सांतोस को इस साल शांति का नोबेल सम्मान दिया जा रहा है. हुआन को ये सम्मान पिछले 50 सालों से चले आ रहे विद्रोह को खत्म करने के लिए दिया जा रहा है.

कंप्यूटर का वर्गीकरण

कंप्यूटर का वर्गीकरण  1)आकर के आधार पर 2)अनुप्रयोग के आधार पर 3)उद्देश्य के आधार पर 1)आकर के आधार पर  माइक्रो कंप्यूटर मिनी कंप्यूटर मेन फ्रेम कंप्यूटर सुपर कंप्यूटर  2)अनुप्रयोग के आधार पर एनालॉग कंप्यूटर  डिजिटल कंप्यूटर  हाईब्रिड कंप्यूटर 3)उद्देश्य के आधार पर  जनरल पर्पस कंप्यूटर स्पेशल पर्पस कंप्यूटर महत्वपूर्ण तथ्य  विश्व का प्रथम सुपर कंप्यूटर CRAY-1 सन1979 में  बनाया गया | भारत का पहला सुपर कंप्यूटर  परम है इसका विकाश C-DAC कंपनी द्वारा किया गया | भारत का वर्त्तमान तेज कंप्यूटर विक्रम 1000 HPC है | विश्व का वर्तमान सबसे तेज सुपर कंप्यूटर तियान्हे 2 है | भारत का सिलिकान वैली बंगलुरु को कहा जाता है \ विश्व का सिलिकान वैली USA को कहा जाता है | नोटबुक सबसे छोटा कंप्यूटर है | लैपटॉप का निर्माण 1981 ई में एडम आसबर्न द्वारा किया गया | विश्व का पहल गणक यन्त्र अबेकस है | IC चिप का निर्माण सेमीकंडक्टर (सिलिकॉन ) से किया जाता है |

कंप्यूटर memory

MEMORY( स्मृती ) किसी भी निर्देश, सूचना, अथवा परिणामों को स्टोर  करके रखना मेमोरी कहलाता हैं | कंप्यूटर memory का वर्गीकरण - प्राथमिक (primary) द्वितीयक (secondary )    प्राथमिक (primary) memory मेमोरी कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है जहाँ डाटा, सूचना, एवं प्रोग्राम प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहते है और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध रहते है यह मेमोरी अस्थिर मेमोरी होती है क्योकि इसमें लिखा हुआ डाटा कंप्यूटर बंद होने या बिजली के जाने पर मिट जाता है प्राइमरी मेमोरी कहलाती हैं| इसे प्राथमिक मेमोरी या मुख्य मेमोरी भी कहते हैं| प्राइमरी मेमोरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है – रैम (RAM) रोम (ROM)  रैम (RAM) रैम यानि रैंडम एक्सैस मैमोरी एक कार्यकारी मैमोरी होती है। यह तभी काम करती है जब कम्प्यूटर कार्यशील रहता है। कम्प्यूटर को बन्द करने पर रैम में संग्रहित सभी सूचनाऐं नष्ट हो जाती हैं। कम्प्यूटर के चालू रहने पर प्रोसेसर रैम में संग्रहित आंकड़ों और सूचनाओं के आधार पर काम करता है। इस स्मृति पर संग्रहित सूचनाओं को प्रोसेसर पढ़ भी सकता है और उनको परिवर्तित भ

समसामयिकी 1 से 9 जनवरी

 संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO) के नए महासचिव एंटोनी गुटरेज़ (Antonio Guterres) का कार्यकाल 1 जनवरी 2017 को शुरू हो गया जब उन्होंने आधिकारिक रूप से बान की-मून (Ban Ki-moon) का स्थान ले लिया। गुटरेज़ इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली   नौवी   क्रम की हस्ती हैं! देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1 जनवरी 2017 ने अपनी बेंचमार्क लैण्डिंग दर को   0.9%   घटा दिया। माना जा रहा है कि SBI के इस कदम के बाद देश के अन्य बैंक भी अपनी ब्याज दर घटायेंगे। इस कटौती के बाद SBI की नयी बैंचमार्क लैण्डिंग दर   8,0   हो गयी  500 व 1000 रुपए के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर करने के निर्णय को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से राष्ट्रपति (President of India) ने –   निर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारियों की समाप्ति) अध्यादेश, 2016 नए अध्यादेश (Ordinance) को अपनी मंजूरी प्रदान की,   भारत के स्टार एकल टेनिस खिलाड़ी   सोमदेव देवबर्मन   (Somdev Devvarman) ने 1 जनवरी 2017 को अपने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस करियर को अलविदा कह दिया। इस खिलाड़ी ने वर्ष े2010 में देश के लिए एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक जीते थे

प्रतियोगी परीक्षायों में पूछे गये प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षायों में पूछे गये प्रश्न  ब्लू मॉरमॉन तितली किस राज्य की राजकीय पक्षी है ? --महाराष्ट्र  सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अस्सिस्टेंट कोमोंडेंट कौन है ? --तनुश्री पारीक  भारत का कौन सा राज्य मधुबनी पेंटिंग के लिए प्रशिद्ध है ? --बिहार  संगीत नाटक  अकादमी में वर्तमान चेयरमेन कौन है ? --शेखर सेन  क्रिकेट का मक्का किस मैदान को कहा जाता है ? --लॉर्ड्स (लन्दन ) क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी किस राज्य के है ? --झारखंड  कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम कहा है ? --ग्वालियर  किस शिख गुरु ने खालसा पंथ प्रारंभ किया था ? --गुरु गोविन्द सिंह  यंग बंगाल आन्दोलन किसने आरंभ किया था ? --हेनरी लुईस  जहागीर किसका बेटा था ? --अकबर  द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहा हुआ था ? --वैशाली  वर्ष २०१३ का सरस्वती सम्मान किसे दिया गया था ? --गोविन्द मिश्र  बोर्न अगेन ऑन द माउंटेन पुस्तक की लेखिका कौन है ? --अरुणिमा सिन्हा  स्ट्रेट फ्रॉम थे हार्ट किसने लिखी ? --कपिल देव 

समास एवं समास के भेद

समास  दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को कहा जाता है। दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि "समास वह क्रिया है, जिसके द्वारा कम-से-कम शब्दों मे अधिक-से-अधिक अर्थ प्रकट किया जाता है। समास के प्रकार - समस छ: प्रकार के हप्ते है - (1) तत्पुरुष समास ( Determinative Compound) (2)कर्मधारय समास (Appositional Compound) (3)द्विगु समास (Numeral Compound) (4)बहुव्रीहि समास (Attributive Compound) (5)द्वन्द समास (Copulative Compound) (6)अव्ययीभाव समास(Adverbial Compound) तत्पुरुष समास    वह  समास  है जिसमें बाद का अथवा उत्तर पद प्रधान होता है तथा दोनों पदों के बीच का कारक-चिह्न लुप्त हो जाता है। राजा का कुमार - राजकुमार रचना को करने वाला - रचनाकार गंगाजल - गंगा का जल तत्पुरुष समास के छह प्रकार  होते है- कर्म तत्पुरुष  करण तत्पुरुष सम्प्रदान तत्पुरुष अपादान तत्पुरुष सम्बन्ध तत्पुरुष अधिकरण तत्पुरुष कर्म तत्पुरुष  इसमें कर्म कारक की विभक्ति 'को' का लोप हो जाता है। स्वर्गप्राप्त स्वर्ग को  प्राप्त कष्टापत्र कष्ट को आपत्र (प्राप
loading...