- 8 जुलाई 2017 को यूनेस्को (UNESCO) की विश्व विरासत समिति द्वारा की गई घोषणा के अनुसार भारत का अहमदाबाद (गुजरात) विरासत शहर (Heritage City) घोषित किया गया है, जोकि यह सम्मान प्राप्त करने वाला देश का पहला शहर बना है.
- 7 और 8 जुलाई 2017 को जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित हुआ जी20 (G20) देशों का शिखर सम्मेलन इस संगठन के शिखर सम्मेलनों का बारहवाँ संस्करण था .
- फार्मूला वन ड्राइवर वॉल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) ने वर्ष 2017 की ऑस्ट्रियन फार्मूला वन ग्रां प्री (Austrian F1 Grand Prix) का खिताब जीत लिया। 9 जुलाई 2017 को हुई फाइनल रेस में वे अपनी ही टीम के ड्राइवर पूर्व विश्व चैम्पियन लुइस हैमिल्टन की चुनौती को पछाड़ने में सफल रहे.
- वन डे में 6000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी मिताली राज.
- मिताली अब तक सर्वाधिक 48 वन डे अर्धसतक जड़ चुकी है .
- भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच बने रविशास्त्री और गेंदबाजी कोच जाहिर खान बने.
- “मलाबार 2017” (‘Malabar 2017’) इस श्रृंखला का 21वां युद्धाभ्यास है तथा इसके तहत भारत (India), अमेरिका (U.S.) और जापान (Japan) की नौसेनाएं भारतीय तट सीमा से सटे हिन्द महासागर (Indian Ocean) क्षेत्र में अभ्यास कर रही हैं। यह अभी तक का इस प्रकार का सबसे बड़ा संयुक्त युद्धाभ्यास है तथा इसका आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब सिक्किम से सटी सीमा पर भारत और चीन के बीच विवाद अपने चरम पर है और चीन दक्षिण चीन सागर में अपनी नौसैनिक तैनाती को मजबूत कर रहा है।
- भारत, जोकि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चे तेल का आयातक है, पहली बार अमेरिका (United States) से कच्चे तेल का आयात करने जा रहा है। इस आयात के लिए इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने एक कार्गों जहाज की खरीद की है जोकि उसे अक्टूबर 2017 तक हासिल हो जायेगा।
उपाधि,प्राप्तकर्ता एवं दाता उपाधि प्राप्तकर्ता दाता गुरुदेव महात्मा नेताजी सरदार देशरत्न /अजातसत्रु कायदे आजम देशनायक विवेकानंद राष्ट्रपिता राजा अर्ध नंगा फ़क़ीर रविन्द्रनाथ टैगोर महात्मा गाँधी सुभाष चन्द्र बोस बल्लभ भाई पटेल डॉ.राजेन्द्र प्रसाद मोहम्मद अली जिन्ना सुभास चन्द्र बोस स्वामी विवेकानंद महात्मा गाँधी राजा राममोहन राय महात्मा गाँधी महात्मा गाँधी रविंद्रनाथ टैगोर एडोल्फ हिटलर वारदोली की महिलाओ महात्मा गाँधी महात्मा गाँधी रविन्द्र नाथ टैगोर महाराजा खेतड़ी सुभाष चन्द्र बोस अकबर द्वितीय विंस्टन चर्चिल

Comments
Post a Comment
Thankyou for comment