- हाल ही में चीन के द्वारा 10 हजार टन के विध्वंसक समुद्री जहाज का जलावतरण किया गया.
- हाल में में रोमानिया के प्रधानमंत्री के रूप में मिहाई तुदोसे को नियुक्त किया गया.
- के.के.वेणुगोपाल ने भारत के अटॉर्नी जनरल का पद ग्रहण किया.
- भारत के टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने एटीपी रैंकिंग में 184th स्थान हासिल किया ,वे तमिलनाडु से संबंधित है.
- फीफा ने अंडर17 विश्व कप के लिए मैचों की मेजबानी भारत के दिल्ली शहर को सौपी.
- नोवाक जोकोविच ने ईस्टबोर्न इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता
- केंद्र सरकार ने उर्वरक पर GST दर 12% से घटाकर 5%कर दिया.
- भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को स्किल इंडिया मिशन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया.
- जर्मनी की टीम ने फीफा कनफेडरेसन्स कप 2017 का खिताब जीता.
- हाल ही में उत्तरप्रदेश के अभय अग्रवाल ने महज 15 वर्ष की आयु में IIT के लिए क्वालीफाई किया.
- आईसीसी के उपाध्यक्ष के पद पर इमरान ख्वाजा को नियुक्त किया गया.
- भारत की महिला और पुरूष थ्रोबॉल की टीम ने नेपाल में आयोजित हुए वर्ल्ड गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकार इतिहास रचा.
उपाधि,प्राप्तकर्ता एवं दाता उपाधि प्राप्तकर्ता दाता गुरुदेव महात्मा नेताजी सरदार देशरत्न /अजातसत्रु कायदे आजम देशनायक विवेकानंद राष्ट्रपिता राजा अर्ध नंगा फ़क़ीर रविन्द्रनाथ टैगोर महात्मा गाँधी सुभाष चन्द्र बोस बल्लभ भाई पटेल डॉ.राजेन्द्र प्रसाद मोहम्मद अली जिन्ना सुभास चन्द्र बोस स्वामी विवेकानंद महात्मा गाँधी राजा राममोहन राय महात्मा गाँधी महात्मा गाँधी रविंद्रनाथ टैगोर एडोल्फ हिटलर वारदोली की महिलाओ महात्मा गाँधी महात्मा गाँधी रविन्द्र नाथ टैगोर महाराजा खेतड़ी सुभाष चन्द्र बोस अकबर द्वितीय विंस्टन चर्चिल
Comments
Post a Comment
Thankyou for comment