- इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हराकर महिला विश्वकप जीता.
- टैमी बीमाउंट हाल ही में महिला क्रिकेट विश्वकप में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया.
- भारत के पहले अंतरिक्ष यान आर्यभट्ट का डिजाईन तैयार करने वाले वैज्ञानिक प्रो. यू आर राव जिनका हाल ही में निधन हो गया.
- वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी–एच एस प्रोनॉय जिसने हाल ही में यूएस ओपन ख़िताब जीता.
- भारत में 5वीं ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन साइबर स्पेस 2017 का आयोजन 23 और 24 नवंबर को नई दिल्ली पर किया जाएगा.
- पीएमओ के संयुक्त सचिव के रूप में गोपाल बागले को नियुक्त किया गया.
- जुलाई 2017 के दौरान निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने एक अनोखी पहल शुरू की है जिसके तहत बैंक के वेतनभोगी ग्राहक बैंक के एटीएम में 15 लाख रुपए तक के व्यक्तिगत ऋण का आवेदन एवं इसकी स्वीकृति हासिल कर सकेंगे। ऋण की राशि तुरंत उनके बचत खाते में क्रेडिट भी हो जायेगी.
उपाधि,प्राप्तकर्ता एवं दाता उपाधि प्राप्तकर्ता दाता गुरुदेव महात्मा नेताजी सरदार देशरत्न /अजातसत्रु कायदे आजम देशनायक विवेकानंद राष्ट्रपिता राजा अर्ध नंगा फ़क़ीर रविन्द्रनाथ टैगोर महात्मा गाँधी सुभाष चन्द्र बोस बल्लभ भाई पटेल डॉ.राजेन्द्र प्रसाद मोहम्मद अली जिन्ना सुभास चन्द्र बोस स्वामी विवेकानंद महात्मा गाँधी राजा राममोहन राय महात्मा गाँधी महात्मा गाँधी रविंद्रनाथ टैगोर एडोल्फ हिटलर वारदोली की महिलाओ महात्मा गाँधी महात्मा गाँधी रविन्द्र नाथ टैगोर महाराजा खेतड़ी सुभाष चन्द्र बोस अकबर द्वितीय विंस्टन चर्चिल
Comments
Post a Comment
Thankyou for comment