टैकोमीटर
यह वायुयानों तथा मोटर नाव की गति को मापने वाला उपकरण है .
होबरक्रॉफ्ट
एक वाहन जो वायु की मोती गद्दी पर चलता है ,यह साधारण भूमि दलदली ,बर्फिले मैदानों ,रेगिस्तानों पर तीव्र गति से भाग सकता है इस वाहन का भूमि से कोई सम्पर्क नही रहता .
थियोडोलाइट
यहाँ अनुप्रस्थ था लम्बवत कोनो की माप ज्ञात करने की काम आता है .
एक्टिओमीटर
सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण .
थर्मोस्टेट
इसके प्रयोग से किसी वस्तु का ताप एक निश्चित बिंदु तक बनाये रखता है
टेलस्टार
यह अंतरिक्ष में स्थित ऐसा उपकरण है ,जिसकी सहायता से महा द्वीपों के आर पार टेलीविजन था बेतार प्रसारण भेजे जाते है इस उपकरण को अन्तरिक्ष में अमेरिका द्वारा स्थापित किया गया है .
टेलिस्कोप
इसकी सहायता से दूर की वस्तुओं को स्पष्टदेखा जाता है.
टेलेक्स
इसके अंतर्गत दो स्थानों के समाचारों का आदान प्रदान होता है .
टेलीप्रिंटर
यह समाचार प्राप्त करने का उपकरण है,इसकी सहायता से समाचार स्वत: टाइप होते रहते है .
टेली फोटोग्राफी
इस उपकरण की सहायता से गतिशील वस्तू का चित्र दुसरे स्थान पर प्रदर्शित किया जाता है .
बिस्कोमीटर
यह द्रवों की श्यानता ज्ञात करने में काम आने वाला उपकरण है.
स्फेरोमीटर
यह गोलीय तल का वक्रता का त्रिज्या ज्ञात करने काम आता है .
साइटोट्रोंन
यह कृतिम मौसम उत्पन्न करने के काम में आने वाला उपकरण है.
रेडार
यह यंत्र अंतरिक्ष में आने जाने वाले वायुयानोंकी संसुंचन और उसकी स्थिति ज्ञात करने का काम आता है .
रैनगेज
यह वर्षा नापने के काम में आने वाला उपकरण है .
रेडियोमीटर
इस यन्त्र का उपयोग विकिरण की माप करने के लिए किया जाता है.
रेडियो टेलिस्कोप
जिसकी सहायता से दूसरी स्थान की घटना को बेतार प्रणाली से दुसरे स्थान पर देखा जा सकता है .
रिफ्राक्टोमीटर
यह पारदर्शक माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात करने वाला उपकरण है.
सेक्सटेंट
यह किसी ऊचाई को मापने काम आने वाला उपकरण है ,जैसे मीनार आदि.
स्ट्रोवोस्कोप
अपरिवर्तित गति से घुमने वाले वस्तुओं की चाल को इस उपकरण से ज्ञात करते है .
स्पीडोमीटर
यह गति प्रदर्शित करने वाला उपकरण है.
सबमेरीन
यह पानी के अन्दर चलने वाला छोटा जलयान है ,जिसकी सहायता से समुद्र की सतह पर होने वाले हलचल का ज्ञान होता है .
Comments
Post a Comment
Thankyou for comment