फैदोमीटर
यह यन्त्र समुद्र की गहराई मापने के काम में आता है .
गैल्वेनोमीटर
इस यंत्र का उपयोग छोटे विद्युत् परिपथों में विद्युत् धारा की दिशा एवं मात्रा ज्ञात करने के काम में आता है .
ग्रेविमीटर
इस यन्त्र की सहायता से पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति ज्ञात की जाती है .
गाइरोस्कोप
इस यन्त्र में घुमती हुई वस्तुओ की गति ज्ञात करते है .
हाइड्रोमीटर
इस उपकरण के द्वारा द्रवों का आपेक्षित घनत्व ज्ञात करते है .
हाइड्रोफ़ोन
यह पानी के अन्दर ध्वनि तरंगो की गणना करने में सहायक है .
हाइग्रोमीटर
वायुमंडल में व्याप्त आर्द्रता की मात्रा नापी जाती है .
स्क्रुगेज
इसका उपयोग बारीक तारो के व्यास मापने का काम आता है.
किलोस्कोप
इस उपकरण द्वारा टेलीविज़न द्वारा प्राप्त चित्रों को देखा जा सकता है .
कैलिडोस्कोप
इसके द्वारा रेखा गणितीय आकृति भिन्न भिन्न प्रकार की दिखाई देती है .
लाइटिंग कंडक्टर
यह उपकरण ऊँची इमारतों पर लगा दी जाती है,जिससे बिजली का कोई प्रभाव नही पड़ता और इमारत सुरक्षित रहती है .
मेगाफोन
इसके द्वार ध्वनि को दूर स्थान तक पहुचाया जा सकता है .
मेनोमीटर
गैस की दाब ज्ञात करने में इसकी मदद ली जाती है .
माइक्रोमीटर
इसकी सहायता मिमी के हजारवें भाग को ज्ञात कर सकते है ,यह एक पैमाना है .
माइक्रोस्कोप
इसमें सूक्ष्म वस्तुओं को बड़ी रूप में देखा जा सकता है .अत:जिन्हें आँखों से नही देखा जा सकता .
माइक्रोटोम
किसी वस्तु को बहुत छोटे-छोटे टुकड़ों को काटने में काम आता है, जिनका की सूक्ष्म अध्ययन करना होता है .
ओडोमीटर
पहिए वाली गाड़ी द्वारा चली गई दूरी नापने का काम आता है.
ओसिलोग्राफ
विद्वुतीय तथा यांत्रिक कम्पनों को ग्राफ पर चित्रित करने वाला उपकरण .
पेरिस्कोप
पनडुब्बीयों में उपयोग आने वाला ऐसा उपकरण , जिसकी सहायता से पानी में डूबे को पानी के ऊपर का दृश्य दिखाई पड़ सकता है .
पोटेनशियोमीटर
विद्युत वाहक बल की तुलना करने में लघु गतिरोध ओके मापन में तथा वोल्टमीटर एवं अमीटर के कैलिब्रेशन काम आता है .
पायरोमीटर
दूर स्थित वस्तुओं के ताप को ज्ञात करने हेतु इस यंत्र का उपयोग किया जाता है .
फोनोग्राफ
ध्वनि लेखन के काम आने वाले उपकरण को फोनोग्राफ कहते हैं .
फोटोमीटर
यह दो स्त्रोतों की प्रदीपन तीव्रता की तुलना करने के काम आता है .
फोटो टेलीग्राफ
यह फोटो को एक स्थान से दुसरे स्थान तकपहुचने वाला उपकरण है.
Comments
Post a Comment
Thankyou for comment